स्कूल परिसर के पास मिली नवजात की लाश, सर-धड़ अलग मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हाई स्कूल के पास एक नवजात शिशु का शव अलग-अलग टुकड़ों में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात लोगों द्वारा नवजात को शासकीय हाई स्कूल परिसर में छोड़ दिए जाने की आशंका जताई जा रही है, जिसके बाद आवारा कुत्तों ने शव को नोच डाला और उसके टुकड़े गांव में अलग-अलग स्थानों पर मिले। घटना बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ग्राम जांजी में कुछ बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक कुत्ते को मुंह में कुछ दबाकर भागते देखा। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने कुत्ते का पीछा किया, तो वह गांव के कोटवार के घर की बाड़ी में नवजात का सिर छोड़कर भाग गया। इससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आसपास तलाश की तो कुछ ही दूरी पर अशोक वर्मा के घर की बाड़ी में नवजात का कमर से नीचे का हिस्सा और दोनों पैर पड़े मिले। इस भयावह दृश्य को देखकर ग्रामीण स्तब्ध रह गए।
कुत्तों ने क्षत-विक्षत किया शव
घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव के सभी टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार शिशु की उम्र लगभग एक दिन बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि नवजात को रात के अंधेरे में स्कूल परिसर में फेंका गया था, जिसके बाद कुत्तों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया।
पुलिस कर रही लोगों से पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही गांव और आसपास की महिलाओं से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात किसका था और इतनी निर्दयता से उसे मौत के मुंह में किसने धकेला।
इस अमानवीय घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नाले में मिला नवजात शिशु का शव, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस











