भीषण हादसाः यात्री बस ट्रेलर से टकराई, बस के उड़े परखच्चे, 12 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर, चालक के दोनों पैर टूटे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे ब्रेकडाउन की हालत में खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसा बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्री पारा बाईपास के पास की है।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 AW 3236 तकनीकी खराबी के चलते सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान बिहार से रायपुर की ओर जा रही यात्री बस क्रमांक सीजी 06 GY 8153 तेज रफ्तार में पीछे से आकर ट्रेलर से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 5 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए सिम्स रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों का उपचार जारी है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि एक यात्री की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं बस चालक कमालुद्दीन अंसारी के दोनों पैर फैक्चर हुआ है।
घायल यात्रियों की पहचान
घायलों की पहचान सुरेंद्र विश्वकर्मा (परिचालक), मंजय कुमार, राजेश्वर राम, दीपक कुमार, सनोज यादव, कमालुद्दीन अंसारी (चालक), राकेश कुमार सिंह, सलोनी सिंह, सुनीता सिंह, शाहजहां खातून, चिंता कुमारी और अशरफी सिंह के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम-अभनपुर मार्ग में सड़क हादसा, यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, FIR दर्ज











