राजिम कुंभ कल्प में त्रिवेणी संगम के एक-एक कण से उकेरी श्रीराम की आकृति, बना आकर्षण का केन्द्र
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)राजिम :- रामोत्सव के थीम पर मनाये जा रहे राजिम कुंभ कल्प मेला में चारों ओर श्रीराम ही नजर आ रहे है। इसी कड़ी में त्रिवेणी संगम के मध्य में स्थित कुलेश्वर महादेव के समीप रेत से भगवान श्रीराम की आकृति उकेरी गई है। यह आकृति तामासिवनी निवासी हेमचंद साहू और गौतम साहू ने मात्र चार घंटे की मेहनत कर रेत से भव्य एवं दिव्य श्रीराम की आकृति बनाई है, जो मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है।
कई ऐसे भी दर्शनार्थी है जो भी दर्शनार्थी वहां से गुजरते है थोड़ी देर रूककर भगवान राम के इस रूप का एकटक अवलोकन कर रहे है और बड़ी श्रद्धा भाव से अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए पुष्प, रोली, चंदन, चांवल के दाने और सिक्के भेंट स्वरूप चढ़ा रहें है। कलाकार हेमचंद साहू ने बताया कि वे अपनी इस कला का प्रदर्शन धमतरी, गरियाबंद और रायपुर जिले के अलावा उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी में भी प्रतिवर्ष रेत से भगवान जगन्नाथ को अपनी कलाकृति में उकेरते है।
हेमचंद ने बताया कि उनके टीम में लगभग 10 सहयोगी है जो इस परंपरा को जीवित रखने के लिए समर्पित होकर रेत से विभिन्न आकृतियां बनाना सीख रहें है। हेमचंद साहू एवं उनकी टीम ने इस कलाकृति के लिए उचित जगह और आर्थिक सहयोग के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं मेला समिति का आभार जताया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
राजिम कुंभ कल्प : नृत्य नाटिका ‘‘छत्तीसगढ़ में राम’’ की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया भाव विभोर