नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा:- नवापारा के बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार को एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि जनहानि नहीं हुई है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसा गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को रायपुर से एक परिवार अस्थि विसर्जन करने नवापारा पहुंचे थे। अस्थि विसर्जन के बाद वे वापिस रायपुर लौट रहे थे, तभी नवापारा के बस स्टैण्ड के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के ड्रायवर साइड का दोनों दरवाज बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना के बाद डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ट्रेलर को जब्त कर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
आए दिन होते रहती है दुर्घटनाएं
उल्लेखनीय है कि अभनपुर से पाण्डुका तक रोड चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। नवापारा से महानदी पुल तक का मार्ग वन वे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है। नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी व निष्क्रियता के चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़कों में आवारा मवेशियों का भी जमावड़ा बना रहता है। ऐसे में वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। वहीं बस स्टैण्ड के पास चौक नहीं होने कारण गाड़ियां तेज रफ्तार से चलती है, जिसके कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
News Updating