नवापारा ब्रेकिंगः तेज रफ्तार बोलेरो गाय को टक्कर मारकर पलटी, जतमई से दर्शन कर लौट रही थी युवतियां, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-  नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन गाय को अपनी चपेट में लेते हुए पलटी गई। वाहन में 8-9 युवक-युवतियां सवार थी। हादसे में गाय की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना के बाद लोगों की मदद से वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

गाय को टक्कर मारते हुए पलटी बोलेरो

जानकारी के अनुसार नवापारा से लगे ग्राम कुर्रा के आयुष्मान हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि अभनपुर क्षेत्र 6-7 युवतियां बोलेरो वाहन में जतमई-घटारानी घूमने गई थी। देर शाम करीब 6 बजे वापस लौट रही थी, कि ग्राम कुर्रा के पास सड़क पर बैठी गाय को टक्कर मारते हुए बोलेरो पलट गई। वाहन चालक ने बताया कि अंधेरे के कारण गाय दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। हादसे में गाय की मौत हो गई।

बोलेरो पलटने से युवतियाँ काफी घबरा गई और चीख पुकार मच गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की मदद से वाहन में सवार सभी को बाहर निकाला। गनिमत रहा कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। 6-7 युवतियों और चालक समेत एक युवक को हल्की चोट आई है, जिसका प्राथमिक उपचार पास के निजी अस्पताल में कराकरघर भेज दिया गया। पलटने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे दूसरे गाड़ी से खींच कर ले जाया गया।

सड़क पर मवेशियों से बढ़ रही दुर्घटनाएं

बता दें कि हाईवे पर बैठे मवेशियों से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शहर और गांवों के मुख्य मार्ग एवं चौक-चौराहों पर आवारा मवेशियों का झुंड देखा जा सकता है। देर रात मवेशी सड़क पर बैठ जाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है। खरीफ फसल लगने की वजह से गांव के पशुपालक भी मवेशियों को शहर की दिशा में या हाईवे की ओर खदेड़ देते हैं। इसके चलते इस तरह के हादसे हो रहे हैं। शासन के लगातार निर्देशों के बावजूद आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

सप्ताह भर के भीतर इस मार्ग पर तीन वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुई है अभी 4 दिन पहले ही इसी मार्ग पर 7 किमी आगे ग्राम डोंगीतराई के पास एक कार पलटी थी ठीक इसी जगह पर 200 मीटर आगे हफ्ते भर पहले भी कार पलट कर गड्ढे में जा गिरी थी। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )

वीडियो :-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा में तेज रफ्तार कार सड़क हादसे का शिकार, बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखिए वीडियो

 

Related Articles

Back to top button