नवापारा में चोर गिरोह फिर हुआ सक्रिय, इस बार ट्रैक्टर शोरूम को बनाया निशाना, 4 दिनों में दो वारदातें

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर में इन दिनों चोर-लुटेरों का गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। ये गिरोह मौका पाकर दुकानों और शोरूम में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला में चोर ने नवापारा के रायपुर रोड स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम को निशाना बनाया है। इससे पहले 18 जून को दो अज्ञात युवकों ने एक शिक्षक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नवापारा के अरूण ट्रेड कंबाईन्स महेंद्रा ट्रैक्टर नवापारा में 21 जून की रात दुकान का शटर तोड़कर 60 हजार रूपए चोरी कर लिया। दुकान के मैनेजर राजू साहू ने बताया कि 21 जून शुक्रवार को रात्रि करीब 08.30 बजे ट्रैक्टर शो रूम बंद करके तथा समान बिक्री की रकम 60,000 रूपयें को गल्ले में रखकर अपने घर चला गया। अगले दिन 22 जून को सुबह करीब 09.30 बजे शो रूम खोलने गंगा प्रसाद के साथ पहुंचा, तो शटर का ताला टूटा हुआ था।

मैनेजर ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो केबिन का दरवाजा खुला हुआ था, कैमरे का केबल भी कटा हुआ था। वहीं गल्ले में रखे 60 हजार रुपए चोर ले उड़े थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।

नगर में बढ़ी चोरी की घटनाएं

बता दें कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ रही है। ये गिरोह मौका लगते ही वारदात को अंजाम दे देते हैं। लोगों का मानना है कि इन घटनाओं के पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है। नगरवासियों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते नगर से लेकर गांव तक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है।

गश्त के नाम पर खानापूर्ति

नगर में पिछले साल भर में अनेक स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें लालाजी पुस्तक दुकान में 30 लाख से अधिक के गहने और नगदी की चोरी, बाइक, स्कूटर की चोरी आम बात होने, अधिकतर मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं करना इन सब बातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता बढ़ती है, तो आए दिन नगर में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: नगर में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं, बढ़ीं लोगों की चिंताएं, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button