नवापारा में चोर गिरोह फिर हुआ सक्रिय, इस बार ट्रैक्टर शोरूम को बनाया निशाना, 4 दिनों में दो वारदातें

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर में इन दिनों चोर-लुटेरों का गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। ये गिरोह मौका पाकर दुकानों और शोरूम में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला में चोर ने नवापारा के रायपुर रोड स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम को निशाना बनाया है। इससे पहले 18 जून को दो अज्ञात युवकों ने एक शिक्षक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा के अरूण ट्रेड कंबाईन्स महेंद्रा ट्रैक्टर नवापारा में 21 जून की रात दुकान का शटर तोड़कर 60 हजार रूपए चोरी कर लिया। दुकान के मैनेजर राजू साहू ने बताया कि 21 जून शुक्रवार को रात्रि करीब 08.30 बजे ट्रैक्टर शो रूम बंद करके तथा समान बिक्री की रकम 60,000 रूपयें को गल्ले में रखकर अपने घर चला गया। अगले दिन 22 जून को सुबह करीब 09.30 बजे शो रूम खोलने गंगा प्रसाद के साथ पहुंचा, तो शटर का ताला टूटा हुआ था।
मैनेजर ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो केबिन का दरवाजा खुला हुआ था, कैमरे का केबल भी कटा हुआ था। वहीं गल्ले में रखे 60 हजार रुपए चोर ले उड़े थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।
नगर में बढ़ी चोरी की घटनाएं
गश्त के नाम पर खानापूर्ति
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: नगर में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं, बढ़ीं लोगों की चिंताएं, देखिए वीडियो