सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, राजिम पुलिस ने नाबालिक सहित चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आए आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-राजिम पुलिस ने सुने मकान में सोने के जेवर और कैश पैसे चोरी करने वाले चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपीयों में एक नाबालिक भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से दो नग सोने का चैन और नगदी रकम भी बरामद किया है। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 28/08/2025 को कोमलराम सोनकर पिता मंगलूराम 44 वर्ष निवासी बकली ने राजिम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 27/08/2025 के रात्रि अपने परिवार को लाने के लिए अपने ससूराल गया हुआ था। 28/08/2025 को सुबह जब वह घर पहुंचा तो देखा कि, घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था। घर के पीछे बाडी जाने वाले रास्ते का दरवाजा खुला हुआ था। परिवार वालों के साथ मिलकर घर में रखे पैसे एवं सामानों को चेक किया तो फैंसी दूकान के अंदर का दरवाजा कुंदा टुटा हुआ था। दुकान अंदर ड्राज में रखे नगदी रकम 17,000 रू एवं मुख्य कमरा के गोदरेज में रखे नगदी 50,000 रू एवं 02 नग पुराना सोने का चैन किमती करीबन 70,000 रू0 कुल 1,37,000 रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर थाना राजिम में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में स्पेशल टीम एवं मुखबीर सक्रिय किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान स्पेशल टीम से सूचना मिली की कोई व्यक्ति सोने का चैन बेचने के फिराक में घुम रहा है।
घेराबंदी कर पकड़ा
जिसके बाद उस संदेही व्यक्ति को घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू की गई। उसने अपना नाम डिगेश उर्फ छर्री उर्फ भुपेन्द्र कुर्रे निवासी बकली कर रहने वाला बताया। चैन के संबंध में जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने नाबालिक सहित दो और अन्य साथी भुपेन्द्र कुर्रे, अजील मिरी के साथ मिलकर कोमलराम सोनकर के घर में पीछे बाडी की ओर से उनके घर के छत के जाकर, कुदाली से कमरे का ताला को तोड़ा और घर अंदर घूसकर कमरे में रखे अलमारी को वहीं पास में रखे चाबी से खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी करने के बाद पीछे के रास्ते से ही निकलकर वहां से भाग गए।
जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सोने का चैन और नगदी रकम 64 हजार रूपये को बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
01. डिगेश उर्फ छर्री उर्फ भुपेन्द्र कुर्रे पिता गिरधारी कुर्रे उम्र 19 साल,
02. मोहन टण्डन उर्फ राकेश पिता विजय टण्डन उम्र 21 साल,
03. अजील मिरी उर्फ चिकू पिता हिरा मिरी उम्र 19 साल, सभी ग्राम बकली निवासी थाना राजिम जिला गरियाबंद
04. विधि से संघर्षरत बालक।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t