ऑयल टैंकर की चपेट में आया बाइक सवार : युवक की मौत, पिछले पहिया के नीचे दबा सिर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। तेज रफ्तार ऑयल टैंकर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की सिर बुरी तरह से कुचल गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा राजधानी रायपुर के जोरा इलाके की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को तेज रफ्तार ऑयल टैंकर, जो भारत पैट्रोलियम के मंदिर हसौद स्थित डिपो की ओर से आ रहा था। तलीबांधा की ओर जा रहे इस टैंकर के पिछले पहियों में बाइक सवार युवक चपेट में आ गया। इस घटना में युवक का सिर बुरी कुचल गया। लगभग 100 मीटर तक उसका शरीर पहियों में फंसकर घसीटने लगा। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास की दूसरे वाहन चालकों ने ऑयल टैंकर को रोका और पुलिस को खबर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। युवक जिस गाड़ी पर सवार था उसका नंबर CG 23 H 2315 है। माना जा रहा है कि बाइक सवार ओवर टेक करते हुए टैंकर के पिछले पहियों से टकराकर गिरा होगा। जिससे वो हादसे का शिकार हुआ होगा। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।