राजिम-गरियाबंद मार्ग में तीन दंतैल हाथी की धमक: कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे किया बंद, वन विभाग ने किया अलर्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-  गरियाबंद जिले में दंतैल हाथियों का आतंक लगातार जारी है। दंतैल हाथी ME-3 फिंगेश्वर क्षेत्र से निकलकर महासमुंद क्षेत्र की ओर विचरण कर रहा है। इधर पांडुका क्षेत्र में शुक्रवार शाम को तीन दंतैल हाथी लौट आए हैं, जो राजिम-गरियाबंद नेशनल हाईवे को पार करते हुए क्षेत्र के गांव की ओर आगे बढ़ रहा है। वन विभाग की टीम तीनों हाथियों पर नजर रखे हुए हैं।

कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे किया गया बंद

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीन दंतैल हाथी धमतरी क्षेत्र से निकलकर पांडुका वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांम 65 की ओर पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि तीनों हाथी पोंड़ जंगल में (पाहापुर) पर विचरण करते हुए NH-130C पोंड़ और नागझर के मध्य पहुंच गए। हाथी की धमक को देखते हुए वनकर्मियों ने कुछ समय के लिए नेशनल हाइेव मार्ग को दोनों छोर से बंद कर दिया था। जिसके चलते कई गाड़िया रूके हुए हैं। तीनो हाथी रोड क्रॉस कर नगझर की ओर खेत में उतर गए है।

दर्जनों गांवों में अलर्ट जारी

बताया जा रहा है कि ये तीनों दंतैल हाथी फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचा चुका है। वन विभाग के अनुसार दंतैल हाथी अभी कक्ष क्र. 65 से निकलकर आगे बढ़ रहा है। क्षेत्र के ग्राम नागझर, कुकदा, बरेठिनकोना, बोडराबंधा, पचपेड़ी, टोईयामुडा, गाहदर, खरखरा, विजयनगर, कुम्हारमरा, तौरेंगा, सांकरा, मुरमुरा, फुलझर, खदराहि समेत दर्जनों गांवों में अर्टन जारी किया है। सभी दंतैल हाथियों की निगरानी वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम कर रही है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

वैसे अभी क्षेत्र में खेती किसानी का कार्य जोरो पर है। ऐसे में हाथियों के आने से ग्रामीणों क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिन में ग्रामीण जैसे-तैसे काम चला लेते हैं, लेकिन शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं वन विभाग ने लोगों को अलर्ट करते हुए जंगल की ओर न जाने, सतर्क रहने हाई अलर्ट ग्रामों में मुनादी कराई है।

खूंखार हो रहा दंतैल हाथी

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही दंतैल हाथी ME-3 ने फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा के किसान जनक और तुलसी राम ध्रुव के दो भैंसों को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं एक भैंस को जख्मी कर दिया था। इसके पहले दो महिला पर हमला किया था, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। दंतैल हाथी अब खूंखार होते जा रहा है। हाथी अलग-अलग क्षेत्र में विचरण कर फसल को तो नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं लोगों पर भी हमला कर रहा है।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

खूंखार हो रहा दंतैल हाथी ME-3: दो भैंसों को उतारा मौत के घाट, इंसानों के साथ-साथ अब पशुओं पर कर रहा हमला, इन ग्रामों में हाई अलर्ट जारी

Related Articles

Back to top button