तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलटा, चालक की दबने से मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक की दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, लिम्हाटोला निवासी चिम्मन साहू (35) अपने दो साथियों के साथ ट्रैक्टर पर सामान लेकर डौंडी छोड़ने गया था। काम खत्म करने के बाद वे रात में घर लौट रहे थे। रात में घर पहुंचने की जल्दी में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गया। इस हादसे में चिम्मन साहू की ट्रैक्टर के इंजन में दबकर मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, तीसरे युवक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चिम्मन साहू को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, खेत जोतकर घर लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, गांव में पसरा मातम