अननेचुरल सेक्स के लिए मजबूर करता था पति, परेशान पत्नी ने मामा और सुपारी किलर्स से कटवाया पति का गला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक रूह कंपा देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने मामा और दो सुपारी किलर्स के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या की साजिश रची। आरोपियों ने धारदार तलवार से गला रेतकर हत्या की, फिर सबूत मिटाने के इरादे से धड़ को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, ताकि मामला हादसा लगे, जबकि सिर को दूसरी जगह जमीन में गाड़ दिया गया। घटना बलौदाबाजार जिले के हथबंद थाना क्षेत्र की है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 13 जनवरी 2026 को थाना हथबंद पुलिस को रेलवे अपलाइन खंभा नंबर 771/23-25 के पास एक अज्ञात युवक का बिना सिर का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव की हालत देखकर साफ था कि युवक की हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है और पहचान छुपाने के लिए सिर को अलग कर कहीं और फेंका गया है। मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में लिखा नाम ‘G.K. JOSHI’ ने इस अंधेकत्ल की सबसे बड़ी कड़ी साबित हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
शव की पहचान के लिए पुलिस ने 80 जवानों की टीम के साथ इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। सोशल मीडिया, मुनादी, सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीक की मदद ली गई। चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद शव की पहचान गैस कुमार जोशी (39 वर्ष) निवासी ग्राम भोथीडीह जिला बेमेतरा के रूप में हुई।
अननेचुरल सेक्स के लिए परेशान करता था पति
जांच आगे बढ़ी तो मामला और भी चौंकाने वाला निकला। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक अपनी पत्नी कुसुम जोशी को लगातार प्रताड़ित करता था। अननेचुरल सेक्स के लिए परेशान करता था। दूसरे पुरुषों से भी सेक्स करने के लिए दबाव बनाता था। घरेलू हिंसा और अमानवीय व्यवहार से तंग आकर कुसुम ने अपने मामा राजेश भारती से मदद मांगी। इसके बाद दो सुपारी किलर्स दारासिंह अनंत और करन अनंत को 40 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची गई। इससे पहले भी एक बार हत्या की कोशिश की गई थी, लेकिन तब साजिश नाकाम रही थी।
बताया गया कि घटना के दिन साजिश के तहत मृतक को पार्टी के बहाने ग्राम दरचुरा बुलाया गया। वहां उसे जमकर शराब पिलाई गई। नशे में बेहोश होने के बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर कार से हथबंद-भाटापारा रेलवे लाइन के पास ले जाकर धारदार तलवार से गला रेत दिया गया। हत्या के बाद धड़ को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, ताकि मामला हादसा लगे, जबकि सिर को ग्राम डिग्गी में जमीन खोदकर गाड़ दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कार, तलवार, मोबाइल फोन और अन्य अहम साक्ष्य जब्त कर लिए हैं। इस अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी सबूत मजबूत हैं और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











