जंगल में मिली महिला की लाश, दो दिनों से थी लापता, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश औंधे मुंह पड़ी हुई थी। मृतका दो दिन से लापता थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में करंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
जंगल में मिली महिला की लाश
जानकारी के मुताबिक, जिवरी गांव की रहने वाली 41 साल की घसनीन मांझी गुरुवार से लापता थी। उसके परिवार वालों ने उसे बहुत ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच, शनिवार को कुछ ग्रामीण जंगल की तरफ जा रहे थे, तभी उन्होंने महिला की लाश देखी। लाश मिलने की खबर सुनते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगों नेे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच से पता चलता है कि महिला की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। बताया जा रहा है कि जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बिजली का तार लगाया गया था। पुलिस ने क्राइम सीन से तार और अन्य चीजें जब्त कर ली हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
जंगल में मिला महिला का मानव कंकाल, खोपड़ी, रीढ़ की हड्डी और बाल बरामद, जांच में जुटी पुलिस











