20 दिन तक कमरे में सड़ती रही मां की लाश, बाहर बेखौफ घूमता रहा बेटा, बदबू ने खोला राज, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक किराए के मकान में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सड़ा-गला शव मिला है। हैरानी की बात यह है कि महिला की मौत करीब 20 दिन पहले हो चुकी थी, लेकिन उसका बेटा इस बात को छिपाए हुए शव को कमरे में बंद कर बाहर घूमता रहा। कमरे से तेज दुर्गंध फैलने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।
6 दिसंबर को हो गई थी मौत
जानकारी के अनुसार प्रवीण खलखो (25 वर्ष) कुनकुरी नगर के रेमते रोड स्थित एक किराए के मकान में अपनी मां सबीना खलखो के साथ रह रहा था। सबीना खलखो लकवा की मरीज थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। 6 दिसंबर को उनकी मौत हो गई, लेकिन प्रवीण ने न तो इसकी सूचना मकान मालिक को दी और न ही किसी रिश्तेदार या पुलिस को। वह शव को कमरे में छोड़कर सामान्य रूप से बाहर आता-जाता रहा, जिससे शव पूरी तरह सड़-गल गया।
बदबू आने पर खुला राज
मामले का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक दिलीप कुमार कुजूर के मकान के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित कमरे से तेज बदबू आने लगी। पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। दिलीप कुजूर ने बताया कि मकान में पुताई का काम चल रहा था। उन्होंने कमरे की पुताई को लेकर प्रवीण को मैसेज किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 26 दिसंबर की दोपहर खिड़की की सफाई के दौरान तेज बदबू आई, जिसके बाद उन्होंने महिला के भाई-बहन और वार्ड पार्षद को बुलाया तथा अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी।
पीएम के लिए भेजा गया शव
सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का ताला तोड़कर देखा तो अंदर बुजुर्ग महिला सबीना खलखो का शव पड़ा था, जो बुरी तरह सड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में पता चला कि मृतका सबीना मारियानुस खलखो की पत्नी थीं और थाना दुलदुला क्षेत्र के सराईटोली कस्तूरा की रहने वाली थीं। पति की मृत्यु के बाद वह पिछले करीब ढाई साल से बेटे के साथ किराए के मकान में रह रही थीं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतका के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें प्रवीण ने स्वीकार किया कि उसकी मां की तबीयत खराब थी और 6 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी, लेकिन उसने यह बात किसी को नहीं बताई। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हत्या के कोई संकेत नहीं मिले हैं और मामला प्राकृतिक मौत का प्रतीत होता है। हालांकि, गंभीरता को देखते हुए मर्ग कायम कर हर पहलू से जांच की जा रही है। बेटे की मानसिक स्थिति भी पूरी तरह ठीक नहीं बताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवती की अर्धनग्न लाश सड़ी-गली हालत में मिली, झाड़ियों में मिले कपड़े, इस बात की आशंका











