कोर्ट के आदेश पर कब्जा दिलाने गए कर्मी से मारपीट, पुलिस ने अपराध दर्ज कर 6 लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद ज़िले में न्यायालय के आदेश पर ज़मीन का कब्जा दिलाने पहुँचे कोर्ट कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कब्जा दिलाने के दौरान वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और कर्मी के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर 6 लोगों को हिरासत में लिया है। मामला गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रामराव सोलंके (आदेशिका वाहक) न्यायालय, व्यवहार न्यायाधिश गरियाबंद के निष्पादन प्रकरण क्रमांक 18अ/2014 ( धनसिंग विरूद्ध सेवक आदि) के आदेश का पालन कराने गरियाबंद जिले के ग्राम मुडगेलमाल पहुंचा था। दिन के लगभग 01:00 बजे मौके पर जमीन का कब्जा वारंट में दिये जमीन का कब्जा दिलाने की कार्यवाही कर रहा था। इस दौरान प्रतिवादी लोगों द्वारा आपत्ति जताते हुए गाली गलौच की जा रही थी। जिसके बाद कब्जा देकर मौका से वापस निकलते समय लाठी-डंडों से लैस कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
लात घूसों से पिटा
आरोप है कि मेघनाथ यादव, दिलेश्वर यादव, चूलेश्वर यादव, जर्मनी यादव, गमनी यादव और खमें यादव समेत अन्य लोगों ने वापस लौटते समय अपने घर के सामने रोककर रामराव को पकड़ लिया जिसके बाद मोबाइल छीना और दस्तावेजों से भरा बैग छीनने की कोशिश कर कब्जा वारण्ट को फाड़ने का प्रयास किया फिर उन्हे जमीन पर गिराकर सभी लोग द्वारा सामुहिक रूप से लाठी, डण्डा, हाथ मुक्का व लातों से पीटा गया।
वहाँ उपस्थित कोटवार, हल्का पटवारी, राजस्व निरीक्षक व कुछ ग्राम वासियों ने उन्हे छुड़ाया। घायल अवस्था में आदेशी वाहक रामराव किसी तरह थाना अमलीपदर पहुँचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर IPC की धाराओं 126(2), 221, 221(1), 132, 296 और 351(2) के तहत सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। प्रारंभिक जांच में हमले को पूर्व नियोजित और न्यायिक कार्य में बाधा पहुँचाने की मंशा से किया गया बताया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
अफसरों की लापरवाही: महानदी के घाटों से निकल रहा रोजाना अवैध रेत, ग्रामीण हुए लामबंद तुड़वाया रैम