राजिम-गरियाबंद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत, सिर फटने से भेजा हुआ बाहर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सोमवार को राजिम-गरियाबंद मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। दरअसल, माजदा वाहन और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक का सिर फट गया और उसका भेजा बाहर आ गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, राजिम-गरियाबंद मार्ग पर ग्राम पोंड के पास तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार की सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई। बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पांडुका पुलिस मौर पहुंची।
मृतक की पहचान रायपुर भाटागांव निवासी सत्येंद्र कुमार पिता सूरजपाल के रूप में की गई। सत्येंद्र की पत्नी गरियाबंद में रहती है। वह अपनी पत्नी से मिलने गरियाबंद जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने माजदा वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, युवक की दर्दनाक मौत