युवक ने खुद का गला काटा, इस बात से था परेशान, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपना गला रेतकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक ड्राइवरी का काम करता था। वह शराब पीने का आदी था। पिछले कई दिनों से शराब नहीं पीने के कारण वह परेशान था। आशंका जताई जा रही है कि शराब नहीं पीने के कारण उसने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला जांजगीर-चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
ड्राइवरी का काम करता था
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दीपक दास महंत (35) कोरबा में ड्राइवरी का काम करता था। वह पत्नी के साथ शुक्रवार को कोरबा से जांजगीर शांति नगर अपने मां और पिता से मिलने आया था। शनिवार शाम को वह अपनी पत्नी से 100 रुपए लेकर घर से निकला और फिर नहीं लौटा। कुछ देर बाद भाई ढूंढने निकला तो वह बिजली ऑफिस के पास दीपक का गला कटा हुआ और खून से लथपथ देखा।
मृतक के भाई तुलसी दास ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर 112 पहुंची। घायल को उसके भाई के साथ जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दीपक दास महंत की पत्नी और उसके भाई से पूछताछ की है, जिसमें उसके मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आई है। दीपक बार-बार मरने की बात करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
पत्नी ने दरवाजा खोला तो उड़े होश, पति-पुत्र की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका