ससुराल जा रहे युवक को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर मौत, चालक हुआ गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक बाइक से अपने ससुराल जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम डंगनिया निवासी दीपक लाल (28) शनिवार को अपनी बाइक से रतनपुर ससुराल जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार युवक गिरकर ट्रेलर के चक्के की चपेट में आ गया और बुरी तरह कुचला जाने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक खेती-किसानी का काम करता था। खाली समय में मजदूरी पर जाता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर भी जब्त कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत, घर का बुझ गया इकलौता चिराग