युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने ही घर के भीतर बेसुध अवस्था में पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बंगाली पारा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास उर्फ भोला (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रात को ओमप्रकाश ने अपने घर में शराब पार्टी की थी। सुबह जब वह देर तक घर से बाहर नहीं निकला, तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ। पड़ोसियों ने घर के भीतर जाकर देखा तो ओमप्रकाश अपने कमरे में बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था।
इसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब सेवन के कारण उल्टी होने से उसकी तबीयत बिगड़ी, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
लव मैरिज के छह माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने पति पर लगाए गंभीर आरोप











