शादी की खुशियां मातम में बदलीं: शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा चाकू, आंते आई बाहर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादी समारोह के दौरान मामूली पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई के पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी आंतें बाहर आ गईं। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-2 स्थित मोची मोहल्ले की है।
मिली जानकारी के अनुसार, कैंप-2 के एक घर में विवाह समारोह चल रहा था। घर में रिश्तेदारों और परिचितों की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाई जा रही थीं। इसी दौरान दो सगे भाइयों के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई शराब के नशे में थे और देखते ही देखते विवाद ने उग्र हो गया।
चाकू से पेट पर किया वार, आंते आई बाहर
आरोप है कि गुस्से में आए छोटे भाई अजय कोलते ने अचानक चाकू निकाला और बड़े भाई विजय कोलते के पेट पर जोरदार वार कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि विजय मौके पर ही गिर पड़ा और उसके पेट से आंतें बाहर निकल आईं। यह दृश्य देखकर शादी समारोह में मौजूद परिजन और रिश्तेदार दहशत में आ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायल की स्थिति नाजुक
परिजनों ने बिना समय गंवाए घायल विजय को पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सुपेला स्थित जिला अस्पताल (सिविल अस्पताल) रेफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, घायल को गहरी अंदरूनी चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए। वारदात के बाद फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी छोटे भाई अजय कोलते को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी पारिवारिक विवाद है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। घायल के बयान के आधार पर मामले में धाराएं और सख्त की जा सकती हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या, युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर मारा चाकू











