गाड़ी की लाइट पड़ने पर विवाद, युवक पर ब्लेड से किया हमला, एफआईआर दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर क्षेत्र में एक गाड़ी की हेडलाइट पड़ने पर आरोपी ने ब्लेड से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हुआ है। युवक के गाल, सीने और हाथों में चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, भटगांव निवासी दिलीप साहू ने बताया कि 11 सितंबर को वह अपने दोस्त मोहन यादव और राहुल साहू के साथ खोरपा गांव गया था। इस दौरान रात 8.30 बजे जब घर जाने के लिए निकला। तब उनकी गाड़ी की हेडलाइट दूसरी बाइक के सामने बैठे नरेंद्र साहू और उसके दोस्तों के ऊपर पड़ गई। इस बात से नरेंद्र साहू और उसके दोस्त नाराज हो गए उन्होंने गाली गलौज देनी शुरू कर दी।
विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर नरेंद्र साहू और उसके दोस्तों ने दिलीप की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बाद नरेंद्र साहू ने अपने पास रखे रेजर ब्लेड से दिलीप पर हमला कर दिया। जिससे युवक के गाल, सीना और हाथों में चोट आईं है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: माउजर गन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी