राजिम ब्रेकिंग: दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में चोरी, सोने की चेन लेकर भागा युवक, घटना सीसीटीवी में कैद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से सोने की चेन लेकर फरार हो गया। दरअसल, शनिवार की दोपहर एक अज्ञात युवक ओम ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करने आया था। दुकानदार उसे सोने के आभूषण दिखाने लगा। इसी बीच मौके की ताक में बैठा युवक दुकान से आभूषण लेकर भाग निकला। पूरा मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार राजिम के गोवर्धन चौक के पास प्रभात सोनी और उनके भाई की ज्वेलरी दुकान है। शनिवार की दोपहर करीब 3.20 बजे एक युवक दुकान पर सोना खरीदने पहुंचा। प्रभात सोनी दुकान पर मौजूद था। उसका भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था। प्रभात शोकेस से एक चेन निकालकर उसे दिखाने लगता है, लेकिन युवक को चेन पसंद नहीं आती। इसके बाद वह दूसरी चेन निकालने के लिए झुकता है, तभी युवक चेन लेकर भाग जाता है। दुकानदार ने तुरंत उसका पीछा करना शुरू कर दिया, लेकिन चंद सेकंड में चोर उसकी पकड़ से दूर हो गया।

व्यवसायियों में दहशत का माहौल

दुकानदार ने प्रयाग न्यूज को बताया कि चोरी हुई चेन सवा चार ग्राम के आसपास थी। आरोपी दुकान के बाहर अपनी बाइक पर चाबी लगाकर रखा था। चोरी के बाद  उसने तुरंत बाइक स्टार्ट की और नवापारा की ओर भागने लगा, जिसके बाद दुकानदार ने बस स्टैंड तक उसका पीछा किया, लेकिन चोर उनकी पहुंच से दूर हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तरह दिनदहाड़े हुई घटना से ज्वेलरी व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।                

अभी तक चोर की पहचान नहीं हो पाई है। दुकान मालिक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

वीडियो 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में फिल्मी स्टाइल में डकैती: परिवार को बंधक बनाकर 8 लाख कैश और 10 लाख के जेवर चोरी

Related Articles

Back to top button