ग्राम रावनाभाठा में चोरों का आतंक: बंद घरों के टूट रहे ताले, तो कहीं सोए हुए लोगों को कमरे में कैद कर दिया चोरी को अंजाम
बार-बार हो रही वारदातों से सहमा गांव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) किशन सिन्हा :- छुरा ब्लॉक मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रावनाभाठा इन दिनों चोरी की घटनाओं से दहला हुआ है। बीते कुछ दिनों में गांव में एक के बाद एक कई चोरी की वारदातों ने ग्रामीणों को सहमा दिया है। चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सुनसान या तालेबंद मकानों को निशाना बना रहे हैं और नकदी–जेवरात लेकर फरार हो रहे हैं। सुबह होते ही चोरी का खुलासा होता है और गांव में दहशत का माहौल फैल जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ घटनाओं में चोरों ने सो रहे परिवार को कमरे में बाहर से बंद कर दिया और आराम से नकदी–जेवर समेटकर निकल गए। कई लोग सुबह उठने पर खुद को अंदर बंद पाकर किसी तरह बाहर निकले और चोरी की जानकारी आसपास दी। इन घटनाओं के बाद गांव में रात में पहरेदारी की चर्चा तेज हो गई है।
एसडीओपी का बयान
गरियाबंद एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया कि चोर शातिर अंदाज में वारदात को अंजाम दे रहे हैं जिनकी तलाश जारी हैं। थाना छुरा पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाए हैं और आसपास के इलाकों में जांच तेज कर दी गई है। तकनीकी मदद और साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
ग्रामीणों के केस
सुखिन बाई साहू के पुश्तैनी घर में चोरों ने 20 हजार नगद और 10 हजार रुपये के चांदी के गहने पार कर दिए। घटना तब हुई जब तीज–त्योहार पर वे मायके गई थीं और घर बंद था।
त्रिवेन्द्र साहू के किराना दुकान का शटर आधी रात को तोड़ा गया, लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता से चोर भाग निकले। इसके बावजूद कुछ नकदी गायब हो गई।
धनंजय वर्मा के घर में चोरों ने पहले जहां परिवार के लोग सो रहे थे वहाँ के कमरे को बाहर से बंद किया, फिर किराना दुकान के कैश और घड़ी ले भागे। सुबह परिवार ने खुद को कमरे में कैद पाया।
राजेंद्र शर्मा और वासुदेव शर्मा के बंद घरों को भी चोरों ने निशाना बनाया। सामान अस्त-व्यस्त मिला और कई कीमती चीजें गायब थीं।
ग्रामीणों में गुस्सा
गांव के लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है। कुछ महीने पहले भी पारिवारिक कार्यक्रम में आए साहू परिवार की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जो अब तक बरामद नहीं हुई। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण सहमें हुए है और पुलिस की सक्रियता को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
चोरी का अनोखा मामला: किसान के घर खाद चुराने पहुंचा चोर, आधी रात खुली नींद और…..