साहू समाज का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पसौद : मानव कंकाल की चोरी एक संगठित अपराध, पुलिस प्रशासन पर लीपा पोती का लगाया आरोप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- विगत दिनों फिंगेश्वर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पसौद में मृतक कु रोशनी पिता धनेश साहू के परिजन एवं ग्रामवासियों द्वारा विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करने के दो माह पश्चात गांव के ही तीन अपराधियों के द्वारा उक्त मृतक के शव को जमीन से खोद कर उनके शरीर के दोनों हाथ एवं सर को काटकर अंगों को कहीं बाहर छुपा दिया गया। परिवार जनों की इसकी भनक लगते ही गांव में बैठक कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई परंतु संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर पुलिस थाना फिंगेश्वर में रिपोर्ट दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )

गांव में अभी भी दहशत का माहौल

इस घटना को लेकर 23 जून को शाम 7:00 बजे साहू समाज प्रतिनिधि मंडल छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, महासचिव सोहन साहू, खोमन साहू, संगठन मंत्री घनश्याम साहू, पीड़ित परिवार से मिलकर ग्राम प्रमुखों के साथ उक्त घटना की जानकारी लिए। जिसमें ग्रामवासी एवं पीड़ित परिवार इस घटना से बहुत ही भयभीत एवं दहशत में है किसी अनहोनी की आशंका से पूरे गांव में दहशत का वातावरण बना हुआ है।

मृतक के पिता धनेश साहू भाई चित्रसेन साहू एवं ग्राम वासियों का कहना है कि जब अपराधी पुलिस के सामने अस्थि को निकालने की बात कबूल कर रहा है। तो उसको कहां रखा है इस बात को क्यों नहीं बता रहा है। इसमें पुलिस के भूमिका से ग्रामवासी एवं परिवार जन संतुष्ट नहीं है। आगे की जांच कछुआ गति से चल रही है। पुलिस प्रशासन पर लीपा पोती का आरोप लगाया जा रहा है परिवार जनों की मांग है कि उक्त मृतक बेटी की अस्थि कंकाल को बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया जाए ताकि विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।

संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर सामाजिक आंदोलन

इस घटना की जांच एसपी स्तर पर किया जाए तथा अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए। प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में जल्द ही जिलाधीश एवं एस पी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर सामाजिक आंदोलन की बात कही गई है। प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान मृतक के पिता धनेश साहू, भाई चित्रसेन साहू, जिला साहू संघ के पूर्व महामंत्री डॉ दिलीप साहू, सरपंच संतोष साहू, ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष संतराम साहू, मनोज साहू, शरद साहू, बालमुकुंद साहू, भुनेश्वर साहू, कामता साहू , काशीराम निषाद, खोरबहरा साहू, सुशील साहू, मुकुंद साहू, मिथलेश साहू, दिनेश साहू, शेष कुमार साहू, लक्ष्मण साहू इत्यादि ग्रामवासी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

पसौद पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम, विरोध के बाद भारी पुलिस बल तैनात, पुलिस को मिले अवशेष

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन