महिला पंचों की जगह उनके पतियों को दिलाया गया शपथ, सचिव निलंबित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ग्राम पंचायत सचिव की एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी, जहां नवनिर्वाचित सरपंच और पंच के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान महिला पंचों की जगह उनके पतियों को शपथ दिलाई गई थी। इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला कवर्धा जिले के पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवारा का है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसवारा में 03 मार्च 2025 को प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया था जहां नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान ग्राम पंचायत के सचिव प्रणवीर सिंह ठाकुर द्वारा महिला पंचों की अनुपस्थिति में उनके पतियों को शपथ दिलाया गया। जो पूरी तरह नियम विरुद्ध था।

अब इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम ने प्रथम दृष्टिया सचिव को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि सचिव ने अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती इसलिए छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 में निहित प्रावधानों के अनुसार सचिव प्रणवीर सिंह ठाकुर को निलंबित करते हुए जनपद पंचायत पंडरिया में संलग्न किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर डांस, शिक्षक निलंबित, संयुक्त संचालक ने कार्रवाई

Related Articles

Back to top button