इंस्टा में दोस्ती, फिर शादी का वादा करके कई बार किया रेप, गर्भवती होने पर युवक मुकरा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- एक युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती से दोस्ती की। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, फिर शादी का वादा करके युवक ने युवती से रेप किया। युवती जब गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र निवासी युवती से इंस्टाग्राम पर लखनपुर क्षेत्र के युवक ने दोस्ती की, फिर दोनों आपस में बातचीत करने लगे। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार रेप किया। युवती के गर्भवती हो जाने पर युवक शादी करने से मुकर गया और मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

6 मार्च 2024 को थाना लुण्ड्रा में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब एक वर्ष पूर्व उसकी युकेश मुण्डा (21) निवासी बंधा, थाना लखनपुर से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद वे मोबाइल से बातचीत करने लगे एवं एक-दूसरे को पसंद करते हैं। लगभग 03-04 माह बाद माह अक्टूबर 2023 में पीड़िता और आरोपी युकेश मुण्डा पहली बार अंबिकापुर बस स्टैण्ड के पास मिले थे।

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

माह अक्टूबर के पहले पखवाड़े में युकेश मुण्डा उदारी मोड़ के पास उससे मिलने आया था। उसने युवती को कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। उसे बुलगा स्कूल के पीछे ले जाकर उससे रेप किया। माह नवंबर में आरोपी ने फिर से उससे संबंध बनाया। माह नवंबर 2023 में ही युवती को आरोपी अपने घर लखनपुर ले गया था। वह आरोपी के घर में करीब दो सप्ताह तक रूकी थी। आरोपी युकेश के माता-पिता के कहने पर रिश्तेदार मामा-मामी, उसकी मौसी पीड़िता को घर छोड़ने आए थे। घर में युवती ने सहेली के घर रहना बताया था।

गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार

इस बीच युवती पांच माह की गर्भवती हो गई तो उसने इसकी जानकारी युकेश मुण्डा को दी। वह उसे घर ले जाने का झांसा देता रहा। बाद में युवक मुकर गया एवं अपना मोबाईल बंद कर दिया। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(ढ) के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए मठपारा अंबिकापुर से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

ब्रेकअप से नाराज प्रेमी की शर्मनाक करतूत, नाबालिग का अपहरण कर दोस्तों के साथ किया दुष्कर्म

Related Articles

Back to top button