राजिम क्षेत्र का युवक काम की तलाश में पहुंचा राजधानी, फिर दोस्त के साथ मिलकर करने लगा ऐसा काम, अब पहुँचा हवालात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र का एक युवक काम की तलाश में राजधानी रायपुर पहुंचा, लेकिन उसके कारनामे ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। काम नहीं मिलने से शुरु हुआ इनका चोरी वाला ‘‘स्टार्टअप’’। युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग रिहायशी इलाकों से 6 महीनों में 14 गाड़ियां चोरी कर ली। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के ग्राम हथखोज का रहने वाला जितेन्द्र निषाद पिता धान कुमार निषाद (34 वर्ष) अपने दोस्त टोपेश्वर साहू उर्फ संजू पिता जनपद साहू (28 वर्ष) निवासी अवंति विहार रायपुर में मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। राजेन्द्र नगर पुलिस ने दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित निशा नत्थानी ने स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि, वो निरंकारी भवन तेलीबांधा के पास रहती हैं। 4 जुलाई को अपनी स्कूटी से नत्थानी बुटिक महावीर नगर गई थी। जहां किसी ने उसकी गाड़ी चोरी कर ली। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी को खंगाला, फिर चोर की पहचान की।
चोरी की गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति फल मंडी के पास गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों संदिग्ध तोपेश्वर साहू और जितेंद्र निषाद से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना कबूल कर ली।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र निषाद हथखोज का रहने वाला है, जो काम के सिलसिले में रायपुर आया था। और रायपुर में ही तेलीबांधा के पास रहने लगा था। दोनों आरोपी विगत 5- 6 महीनों से साथ मिलकर न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र, बुढा तालाब रायपुर, मोवा पंडरी कपडा मार्केट, कटोरा तालाब, रामसागरपारा, अवंति विहार जगन्नाथ मंदिर पास एवं अन्य जगहों से अपने पास रखे मास्टर चाबी से वाहन चालू कर एक्टिवा, जुपिटर, एक्सेस, पल्सर, हीरों होडा स्पेलेडर, होडा साईन को चोरी करना स्वीकार किये है। आरोपीयों से कुल 14 नग मोटर सायकल एवं एक्टीवा वाहन जप्त किया गया है। आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम में कार और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक चालक की मौत, हादसे के बाद आपस में टकराई दो बाइक