छुरा ब्रेकिंग: बांध में डूब कर बच्ची की मौत, अगली सुबह मौसी ने कर ली आत्महत्या, गांव में पसरा मातम, जानिए क्या है मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– गरियाबंद ज़िले के छुरा थाना क्षेत्र में एक ह्रदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार दोपहर को हुई एक दर्दनाक घटना ने एक नहीं बल्कि दो परिवारों की ज़िंदगी बदल दी। जहां 6 वर्षीय मासूम बच्ची की बांध में डूबने से मौत हो गई वहीं अगली ही सुबह उसकी मौसी ने आत्महत्या कर ली। इस दोहरी त्रासदी से गांव में मातम पसर गया है।
बता दें की बच्ची सारिका ठाकुर, जो मूलतः पलेमा से लगे पास के गांव कामराज की रहने वाली थी, गर्मी की छुट्टियाँ मनाने अपनी नानी के गांव पलेमा आई हुई थी। पूरे घर में चहल-पहल थी, और सारिका भी अपने बचपन की खुशियाँ समेट रही थी। लेकिन किसे पता था कि ये छुट्टियाँ उसके जीवन की अंतिम छुट्टियाँ साबित होंगी। शनिवार की दोपहर, सारिका अपनी 21 वर्षीय मौसी पानो सोरी के साथ पलेमा और कोड़ामाल गांव के बीच स्थित झुलनमारी बांध में घोंघी (जल-जंतु) बिनने गई थी।
गहराई में चली गई मासूम
पानो अपनी भांजी सारिका को लेकर बांध पहुंची थी। दोनों अलग-अलग जगहों पर घोंघी बिनने में व्यस्त थीं। पानी उथला होने के कारण उन्हें कोई खतरा महसूस नहीं हुआ। लेकिन शायद एक जगह गहराई अधिक थी, और वहीं मासूम सारिका फिसलकर गहरे पानी में चली गई। उसे तैरना नहीं आता था। जब तक पानो की नज़र पड़ी, तब तक बच्ची डूब चुकी थी। उसने चीख-पुकार की, गांव वाले मौके पर पहुंचे और किसी तरह बच्ची का शव बाहर निकाला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची की सांसें थम चुकी थीं।
अगली सुबह मौसी ने कर ली आत्महत्या
परिवार में अभी एक हादसे को कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि सुबह सुबह-सुबह जैसे ही सब उठे, उन्होंने देखा कि बच्ची की मौसी पानो सोरी ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। करीब सुबह 5 बजे के आसपास की यह दूसरी घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। एक ही परिवार की दो-दो मौतों ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया।
परिजनों ने बताया कि सारिका की मौत ने सबसे ज़्यादा असर पानो सोरी पर डाला था। बच्ची की मौत के बाद से वह गुमसुम थी, रो रही थी, खुद को दोष दे रही थी। रात भर वह शांत रही, किसी से बात नहीं की। उन्होंने बताया कि हमें लगा कि वह सदमे में है, लेकिन सुबह उसने आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस कर रही जांच
घटनास्थल पर छुरा थाना की पुलिस पहुंची और पंचनामा कर दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। पहले बच्ची की मौत को लेकर मर्ग कायम किया गया था, और अब पानो की आत्महत्या की जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश में है क्या यह आत्मग्लानि थी, या फिर कोई और कारण भी इससे जुड़ा है?
परिवार और गांव में पसरा मातम
फिलहाल गांव में गम का माहौल है। सारिका की मां और नानी बार-बार बेसुध हो रही हैं, वहीं पानो सोरी के परिजन भी अपनी जवान बेटी को खोकर टूट चुके हैं। मोहल्ले के लोग भी इस घटना से काफी आहत हैं, क्योंकि यह सब कुछ अचानक और बेहद दुखद था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा ब्रेकिंग: फंदे पर लटके मिला युवक का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस