तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर : एक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हाइसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। बलौदाबाजार के हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के अनुसार मंजीत मनहरे (25) अपनी किसी रिश्तेदार के साथ रविवार को कहीं जा रहा था। वो बाइक में महिला रिश्तेदार के साथ घर से निकला था। ये रवान गांव अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंचा ही था कि यह हादसा हो गया। बताया गया तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। युवक रोड पर गिरा। उसके सिर से काफी खून बह गया था। इस वजह से उसकी मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जम हो गई। इसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
उधर ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग निकला है। गाड़ी रोड किनारे चले गई थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।