उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास का राजिम मे हुआ सम्मान : राज्यपाल बोले – संगठन में ही शक्ति है इसे संजोकर रखने की जरूरत है
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास का सम्मान किया गया।आज शुक्रवार को नगर के साहू छात्रावास में सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर माता राजिम के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं आरती कर किया गया। इस अवसर पर भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पांच फीट लंबा गजमाला, साफा और काष्ठ से निर्मित बैलगाड़ी भेंट किया।
राज्यपाल रघुवर दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर और पूर्वजों का पुण्य प्रताप है कि मजदुर का पुत्र महामहिम की कुर्सी पर विराजमान हैं। ये हमारे लोकतंत्र की खुबसूरती है कि उड़ीसा के सामान्य परिवार की महिला देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर आसीन हैं।
माता राजिम से आशीर्वाद लेने आया हूं
इन्होंने आगे कहा कि कलयुग में शक्ति की पूजा होती है। संगठन में ही शक्ति है। इसे संजोकर रखने की जरूरत है। इसलिये समाज को शक्तिशाली बनाने की जरूरत है। मैं माता राजिम से आशीर्वाद लेने आया हूं। माता की भक्ति में इतनी शक्ति थी कि भगवान विष्णु प्रकट हो गए थे। इन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों से कहा कि श्री जगन्नाथ भगवान का दर्शन करने आएंगे तो मुझे आप लोगों की सेवा का अवसर मिलेगा।
प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी की ताकत के रूप में रघुवर दास राज्यपाल के पद पर आज हमारे बीच उपस्थित है। रघुवरदास जी राजनांदगांव जिले के ग्राम बोईरडिह निवासी थे। इनके पिताजी मजदूरी करने झारखंड प्रांत के जमशेदपुर चले गए और आज महामहिम है। इससे छ.ग. साहू समाज के लोग आनंदित और गौरवान्वित है। अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पुरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अनेक धर्म,जाति,बोली के लोग हैं, फिर भी हम एक है हमारा देश श्रेष्ठ है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने अभिनंदन पत्र का वाचन कर राज्यपाल को सौंपा।
इस अवसर पर दीपक ताराचंद साहू, जिला साहू सिंह की महासमुंद के अध्यक्ष धरम राम साहू, रायपुर जिला अध्यक्ष देवनाथ साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, संजय प्रकाश चौधरी, अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद के डायरेक्टर दीनानाथ साहू, मेहतरु राम छाटा, नवापारा नगर साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, मंदिर समिति के संरक्षक डॉ महेंद्र साहू, श्यामु साहू, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महासचिव मंदिर समिति डॉ लीलाराम साहू, लोकनाथ साहू, महेन्द्र साहू पचपेडी़, चंद्रीका साहू, रामकुमार साहू, भोले साहू, भवानी शंकर साहू, डॉ ओंकार साहू, डॉ तोशन साहू, समिति के उपाध्यक्ष नुतन साहू, मिंजुन साहू, बोधन साहू, उमा साहू, बंधू साहू, राजू साहू, ठाकुर राम साहू, गोपाल, कोमन, मिस्री लाल, चोवाराम, प्रकाश साहू, जागेश्वर साहू, हीरामणि, नीलेशवरी, भारती साहू, कुंजबिहारी, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
सम्बंधित खबरें भी पढ़े:-
साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की बैठक संपन्न, लिए गए ये निर्णय