कार में बैठकर छलका रहे थे जाम, अचानक कार में लग गई आग फिर.., देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भीषण गर्मी के चलते कार में आग लग गई। अचानक आग लगने से कार धू-धू कर जलने लगी। कार में सवार तीनों लोगों ने कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। मामला कोरबा जिले में कोदवागोडांन मुख्यमार्ग का है ।

मिली जानकारी के अनुसार कोदवागोडांन शराब भट्ठी के मुख्यमार्ग पर कार में बैठकर तीन युवक जाम छलका रहे थे। तभी भीषण गर्मी की वजह से कार में आग लग गई। आग लगने से कार धू-धू कर जलने लगी। कार में सवार तीनों युवकों ने कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। घटना के बाद लोग एकत्रित हो गए । गनिमत रही की कोई बड़ी घटना नहीं हुई । कुछ दिन पहले ही करतला थाना क्षेत्र के चचिया गांव में चलती कार में आग लगने के कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी जिसमें जिंदा जलने से शिक्षक की मौत हो गई। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में हो वायरल रहा है। कल ही इस मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से 19 मजदूरों की मौत हो गई थी। आज सभी 17 मृतकों का एक साथ और 2 महिलाओं का उनके ससुराल में अंतिम संस्कार किया गया है । (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )

वीडियो :-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

नवापारा के व्यवसायी की चलती कार में लगी भीषण आग, ऐसे बचाई दंपत्ति ने जान, देखिए वीडियो

 

Related Articles

Back to top button