नवापारा ब्रेकिंगः बाइक शोरूम में चोरों का धावा, लाखों मूल्य की बाइक चोरी, सीसीटीवी की हार्ड डिस्क गायब

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से बड़ी खबर आ रही है, जहां चोरों ने आधी रात को नेशनल हाइव पर स्थित एक बाइक शोरूम पर धावा बोलकर लाखों रुपए मूल्य की बाइक चोरी कर ली। घटना से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारियों को घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। चोरों ने दुकान का शटर और दुकान के आगे का शीशा तोड़ दिया और बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
1.73 लाख की बाइक चुरा ले गए चोर
जानकारी के मुताबिक, शनिवार-रविवार की रात 2 से 3 बजे के बीच नवापारा के चंपारण चौक स्थित बजाज शोरूम में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई। चोरों ने पहले शटर में तोड़फोड़ की इसके बाद कांच के दरवाज को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। चोरों ने शोरूम से एक पल्सर एनएस 160 बाइक चुरा ले गए। बाइक की कीमत एक लाख 73 हजार बाइक जा रही है। दुकान संचालक के अनुसार बाइक से बैक मिरर निकालकर दुकान में रख दिया गया है। इससे अदाजा लगाया जा रहा है दुकान से बाइक नहीं निकलने के कारण चोरों ने ऐसा किया गया। वहीं चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे रुपए भी चोरी कर ली।
जांच में जुटी पुलिस
घटना रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। जब इलाका शांत था और सुरक्षा व्यवस्था नाकाम नजर आई। घटना के दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी छेड़छाड़ की। दुकान कैमरा टूट हुआ मिला, जबकि दो कैमरे को उखाड़ कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्डर भी चुरा ले गए। शोरूम मालिक के अनुसार, सुबह जब एक कर्मचारी दुकान पर पहुंचा, तो उसने शटर टूटा हुआ देखा। उसने तुरंत संचालक और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
नगरवासियों में आक्रोश का माहौल
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भय और गुस्से का माहौल है। शहरवासियों ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस थोड़ी और सक्रिय होती तो शहर के मुख्य मार्ग पर इतना बड़ा हादसा नहीं होता। बता दें कि इससे पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
पुलिस के ढीले रवैये के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का दावा है रात्रि गश्त नियमित रूप से की जाती है, लेकिन बढ़ रही घटनाओं से उनके दावे खोखले साबित हो रही है।
यह खबर अपडेट किया जा रहा है
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c