ATM मशीन उखाड़ कर ले गए चोर, 4.63 लाख रुपए पार, चोरी की घटनाओं से पुलिस की उड़ी नींद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में ATM मशीन चोरी का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की रात्रि का बताया जा रहा है। वारदात तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरोरा की है। ATM मशीन में 4.60 लाख रुपए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरोरा में शुक्रवार-शनिवार रात्रि अज्ञात चोरों ने रोड किनारे लगे इंडिया वन एटीएम मशीन उड़ा ले गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तिल्दा-नेवरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

सीएसपी केशरी नंदन ने बताया कि एटीएम में 4.63 लाख रुपए थे। इंडिया वन एटीएम कंपनी द्वारा देखरेख की जा रही थी। बताया जा रहा है कि चोर ATM को उखाड़कर गाड़ी में लेकर फरार हुए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चारों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी 2020 में एसबीआई के एटीएम को काटकर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा था। पुलिस ने गैंग के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने एटीएम से 5.2 लाख रुपए लेकर भाग निकले थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा में चोर गिरोह फिर हुआ सक्रिय, इस बार ट्रैक्टर शोरूम को बनाया निशाना, 4 दिनों में दो वारदातें

Related Articles

Back to top button