स.शि.मं. नवापारा में शाला प्रवेशोत्सव : पुस्तक से जो रिश्ता रखते है वे जिंदगी में कभी धोखा नही खाते – विनोद शर्मा
शिक्षा से ही विद्यार्थी अपने हर सपने को साकार कर सकते है - प्रफुल्ल दुबे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण एवं शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यकम की अध्यक्षता श्रीराम जानकी शिक्षण समिती के अध्यक्ष विनोद शर्मा ,उपाध्यक्ष प्रफुल्ल दुबे, विशेष अतिथि समिती सदस्य कोमल साहू, प्राचार्य गौरी शंकर निर्मलकर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रफुल्ल दुबे ने कहा की शाला प्रवेशोत्सव का अर्थ हैं शाला जानें योग्य बच्चें को प्रवेश के लिए प्रेरित करना। कोई भी बच्चें शिक्षा से वंचित न हों राज्य सरकार द्वारा सौ प्रतिशत प्रवेश का लक्ष्य रखा गया, जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है। शिक्षा सभी का अधिकार है और कोई भी बच्चें किसी मजबूरी या आर्थिक भाव में पढ़ाई से दूर न रहे । आज शासन हर संभव सुविधा विद्यार्थियो को दे रही गणवेश, मध्यान्ह भोजन, कापी पुस्तक। इसलिए जो विद्यालय छोड़ चुके है और पढ़ने की उम्र है उन्हे आवश्यक सहयोग देकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्साहित करे ।
शिक्षा से ही विद्यार्थी अपने हर सपने को साकार कर सकते है
जिस प्रकार हम विभिन्न त्यौहार मनाते है, जिससे मन में खुशियों का संचार होता है। वैसे ही यह शिक्षा का उत्सव है, वर्ष भर मन लगाकर पढ़ाई करे, अनुशासन में रहे और पढ़ाई से कभी दूर न भागे। क्योंकि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपनी संस्कृति सभ्यता से जुड़ते है और आदिम युग से आज हम विकास के पथ पर अग्रसर हुए। जिसकी वज़ह से आज चांद के दर पर जाना संभव हों पाया शिक्षा से ही विभिन्न आविष्कार हुए और हम आज आधुनिक युग में हर सुख-सुविधा को प्राप्त किए। इसलिए शिक्षक ,विद्यार्थी और अभिभावकों के बीच आपसी सहयोग संवाद और आत्मीय भाव होना चाहिए। शिक्षा से ही विद्यार्थी अपने हर सपने को साकार कर सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद शर्मा ने आशीर्वचन देते हुए कहा की। आज हर बच्चे पुस्तक छोड़कर मोबाईल हाथ में रखतें है और पढ़ने के प्रति रूचि कम हुई है पुस्तक से जो रिश्ता रखते है वे जिंदगी में कभी धोखा नही खाते। इसलिए सोशियल मीडिया से दूरी बनाकर रखिए और कठिन परिश्रम कीजिए अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास कीजिए। उत्साह से पढ़ाई करे और संस्कारवान बनिए। उपस्थित अतिथियों ने कक्षा पहली से दसवीं तक के नए बच्चो को तिलक लगाकर लड्डू खिलाकर निशुल्क पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरण किए नए पुस्तक पाकर सभी बच्चे अति प्रसन्न हुए।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन रेणु कुमार निर्मलकर, आभार प्राचार्य गौरी शंकर निर्मालकर ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नरेश यादव, कृष्ण कुमार वर्मा, दीपक देवांगन, नरेंद्र साहू, सरोज कंसारी, रेणु निर्मलकर, नंद कुमार साहू, तामेश्वर साहू, वाल्मिकी धीवर, संजय सोनी, नारायण पटेल, परमेश्वर सिन्हा, ममता, मंजू साहू, हुलेश्वरी साहू, देवकी साहू, नेहा सोनकर, लोमस साहू, चेतन साहू, प्रतिभा यादव, अन्य कर्मचारी पुष्पा साहू, हेमनाथ साहू, लव पटेल, जानकी बांसवार, आशा निर्मलकर आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार से सरोज कंसारी ने दी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
बच्चों को शिक्षा ऐसी दे, जिससे वे विकसित भारत की कल्पना कों साकार कर सके – विजय गोयल