राजनांदगांव जिला कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी, जज के ई-मेल पर आया धमकी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला एवं सत्र न्यायालय को बम (RDX) से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए धमकी भरे मेल के बाद पुलिस-प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तत्काल अलर्ट मोड पर आ गईं।

धमकी मिलते ही सुरक्षा कारणों से पूरे न्यायालय परिसर को तत्काल खाली कराया गया। जजों, वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कोर्ट परिसर के भीतर और आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रवेश और निकास मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिससे जीई रोड सहित आसपास के इलाकों में यातायात और भीड़ की स्थिति बन गई।

कोर्ट परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित

सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। पूरे परिसर की एक-एक जगह सघन तलाशी ली जा रही है। प्रारंभिक जांच में अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। वकीलों और आम नागरिकों का कोर्ट में प्रवेश फिलहाल पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

VPN से भेजा गया मेल

जानकारी के अनुसार, धमकी भरा ई-मेल गुरुवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर भेजा गया था, जिसमें दोपहर 2.35 बजे तक का समय दिया गया। बताया जा रहा है कि मेल इंटरनेशनल नंबर और वीपीएन के माध्यम से भेजा गया है, जिससे भेजने वाले की पहचान छुपाने की कोशिश की गई है। पुलिस साइबर सेल धमकी देने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग: खबर छापने पर कार से उड़ाने की मिली धमकी, पत्रकारों ने पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग, क्या ऐसे में हो पायेगी निष्पक्ष पत्रकारिता ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button