दर्दनाक हादसा: नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, 26 घंटे बाद शव बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण सुबह साइकिल से घूमने और नहाने गए थे, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटे। परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो नदी किनारे बच्चों की साइकिलें, कपड़े और चप्पलें पड़ी मिलीं। रेस्क्यू कर 26 घंटे बाद गुरुवार को तीनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र का है।
मृतक बच्चों के नाम रूद्र कुमार (कक्षा 5), युवराज राठौर (कक्षा 8) और नेल्सन (कक्षा 9) हैं। तीनों बच्चे जगदल्ला कॉलोनी स्थित मनका पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। नेल्सन सक्ती में पदस्थ ASI नजारियूस एक्का का पुत्र था, युवराज के पिता प्लांट कर्मचारी और रुद्र के पिता किराना व्यवसायी हैं। तीनों एक ही मोहल्ले के थे और रोज की तरह बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण सुबह करीब 10 बजे साइकिल से हनुमान धारा घूमने और नहाने गए थे, लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे।
परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। मोबाइल लोकेशन हनुमान धारा के पास मिलने के बाद परिवारजन नदी किनारे पहुंचे, जहां बच्चों की साइकिलें, कपड़े और चप्पलें पड़ी मिलीं। इस पर तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अफसरों ने रातभर नदी में खोजबीन जारी रखी। अंधेरा और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में लगातार बाधाएं आती रहीं। तलाशी में मदद के लिए प्रशासन ने नदी का जलस्तर भी कम करवाया।
26 घंटे बाद शव बरामद
गुरुवार सुबह गोताखोरों ने गहराई में तलाश के दौरान तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए चाम्पा के बीडीएम अस्पताल भेजा गया है। घटना की खबर फैलते ही इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











