फिंगेश्वर पुलिस ने गांजा तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार, नाकेबंदी कर दबोचा, 26 किलो गांजा जप्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर पुलिस ने 26 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर उड़ीसा से गांजा तस्करी कर फिंगेश्वर के रास्ते दूसरे राज्य ले जा रहे थे। आरोपीयों को कार से गाँजा का परिवहन करते फिंगेश्वर गेट के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाने का है।
फिंगेश्वर पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध गांजा का बड़ा खेप ओडिशा से फिंगेश्वर होते हुए महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने टीम गठित कर फिंगेश्वर गेट के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान एक सफेद रंग की होण्डा सिटी वाहन क्रमांक MH 04 HJ 1555 को रोककर पूछताछ की गई, पूछताक्ष के दौरान कार सवार युवकों ने अपना नाम फिरोज इस्तारी, अजय आर्या और पवन कुमार माहोर बताया।
जब पुलिस ने कार की तालाशी ली, तो कार के पीछे सिट पर जगह बनाकर दस पैकेट खाकी रंग के सेलो टेप से लपेटा हुआ गांजा मिला। गांजा के संबंध में पुलिस ने युवकों से वैध दस्तावेज मांगे, तो संदेही कोई वैध कागजात नही दिखा पाए। इसके बाद पुलिस ने कार से गांजा को बरामद कर उसका वजन कराया। जिसमें कुल 26.930 किलो गांजा किमती 2,70,000 रूपये पाया गया।
आरोपियों के कब्जे से कार और 03 नग मोबाइल को भी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 20(B)iiC-NAR नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. फिरोज इस्तारी पिता इस्तारी फिलसुंगे उम्र 45 साल साकिन ग्राम खुर्सीपारा थाना भण्डरा जिला भण्डारा (महाराष्ट्र)
02. अजय आर्या पिता चन्द्रमोहन आर्या उम्र 37 साल साकिन हाउस नंबर 08 बिडीश्रमि शताब्दीपूरम थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश),
03. पवन कुमार माहोर पिता गंगाधर माहोर उम्र 36 साल साकिन हाउस नंबर 264 गिर्दसप्र आश्रम शताब्दीपूरम थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
फिंगेश्वर पुलिस की कार्रवाई: जुआ खेलते चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार, 1 किमी से ज्यादा दौड़ा कर दबोचा