महानदी पुल में ट्रक सवार तीन लोगों की पिटाई, दो की मौत, एक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बीती रात महानदी पुल में मॉब लिंचिंग से दो युवकों की मौत हो गई। दरअसल, ट्रक में सवार तीन लोग महासमुंद की ओर से आ रहे थे। इस दौरान पशु तस्करी की आशंका को लेकर 10-12 लड़कों ने उनका पीछा किया और महानदी पुल पहुंचे। इसके बाद लड़कों ने ट्रक में सवार तीनों लोगों से विवाद करते हुए मारपीट शुरु कर दी। मामला रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे आरंग थाना क्षेत्र में महानदी पुल के पास 10-12 लड़कों ने गौ तस्करी की आशंका को लेकर एक ट्रक क्र सीजी 07 सीज 3929 का पीछा करते हुए महानदी पुल पहुंचे। ट्रक रायपुर की दिशा में थी। जिसमें चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान सवार थे। इसके बाद लड़कों ने ट्रक में सवार तीनों लोगों की विवाद करते हुए जमकर पिटाई कर दी।
बचने नदी में कूदे
इस मामले में एक खबर ये भी है कि बदमाशों की मारपीट से डरकर चांद मियां, गुड्डू खान, सद्दाम खान महानदी में कूद गए। जहां चट्टान से टकराकर एक की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में घायल सद्दाम के बयान का इंतजार कर रही है। ये सभी यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल मारपीट करने वालों की पहचान नही हो पाई है। वारदात के बाद सभी लड़के मौके से फरार हो गए।
दो की मौत, एक घायल
घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि चांद मिया की लाश महानदी में मिली है। वहीं गुड्डू खान और सद्दाम खान बुरी तरह घायल थे, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान गुड्डू खान की मौत हो गई। वहीं सद्दाम खान का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।
बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
आरंग थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक युवक की मौत हो गई थी वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस की टीम ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। घायल का बयान दर्ज नहीं हुआ है ,बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA