तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार दरिमा थाना क्षेत्र के तुनगुरी निवासी विजय यादव (40 वर्ष), सत्यनारायण साय (65 वर्ष) और ग्राम पेंड्राखी निवासी संजय (22 वर्ष) तीनों बाइक क्रमांक सीजी 15 डीए 1686 पर सवार होकर लखनपुर से तुनगुरी जा रहे थे। इसी दौरान लखनपुर-बेलगड़ी मुख्य मार्ग पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भिजवाया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, उपसरपंच का भाई गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Back to top button