2 हजार के नोट बदलवाने की अंतिम दिन आज: बढ़ सकती सकती तारीख!

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर:- बैंकों में 2 हजार के नोट बदलवाने की अंतिम तिथि आज 30 सितंबर को है। बैंक वालों की माने तो नोट बदलवाने वालों की संख्या भी बेहद कम हो गई है। इक्का-दुक्का लोग ही पहुंच रहे हैं। शहर के किसी भी बैंक में नोट बदलवाने के लिए कतार नहीं लग रही है। कोई भी बैंक अब नोट बदलने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज भी नहीं मांग रहा है।
20 हजार तक के नोट तुरंत बदले जा रहे
जानकारी के अनुसार 20 हजार तक के नोट तुरंत बदलकर दिए जा रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा है नोट बदलवाने की आखिरी तारीख 30 सितंबर से बढ़कर 31 अक्टूबर हो सकती है। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ समेत देशभर में अभी भी करीब 7 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस नहीं पहुंचे हैं। शहर के किसी भी एटीएम से अब 2 हजार के नोट भी नहीं निकल रहे हैं।
बाजारों से 2000 के नोट गायब
बताया जा रहा है कि बैंकों में जमा नोट आरबीआई नागपुर पहुंचा दिए गए हैं। इस वजह से बैंक वाले अब 100, 200 के अलावा 500 के नोट ही एटीएम में डाल रहे हैं। सबसे ज्यादा नोट 500 के नोट ही डाले जा रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न शहरों के प्रमुख बाजारों से भी 2000 के नोट गायब होते जा रहे हैं। कहीं भी दुकानों में 2 हजार के नोटों से लेन-देन नहीं किया जा रहा है। सामान की खरीदी-बिक्री के लिए न लोग 2000 के नोट दे रहे हैं और न ही दुकान वाले इसका उपयोग कर रहे हैं।