पंजाब एवं मध्यप्रदेश प्रांत की मदिरा सहित कुल 82.92 लीटर मदिरा जप्त, 04 आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शुष्क दिवस पर शराब बेचते व भंडारण पर आबकारी विभाग ने कार्रवाही की है। कार्रवाही में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी आबकारी आयुक्त श्यामलाल धावड़े तथा कलेक्टर जिला रायपुर गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शुष्क दिवस पर मुखबीर की सूचना पर भोईपारा थाना आजाद नगर में आरोपी विजय सचदेव के रिहायसी मकान की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 18 नग बोतल रॉयल स्टेज पंजाब राज्य में विक्रय हेतु 6 नग पाव रॉयल स्टेज मध्यप्रदेष राज्य में विक्रय हेतु कुल 14.58 बल्क लीटर मदिरा, कुशालपुर थाना पुरानीबस्ती में राजेश ठाकुर के कब्जे से 65 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 11.70 बल्क लीटर मदिरा, वीर शिवाजी नगर महोबाबाजार थाना आमानाका में पूजा साहू के कब्जे से 248 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 44.64 बल्क लीटर मदिरा तथा वार्ड नं. 16 भण्डारपुरी थाना खरोरा में वेदप्रकाश चतुर्वेदी के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब एवं 5 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाहियों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेन्दनाथ तिवारी, डी.डी. पटेल, आशीष सिंह, स्वाति चौरसिया, रविशंकर पैकरा, जेबा खान आबकारी उप निरीक्षक प्रकाश देशमुख, कमल कुमार कोड़ोपी एवं आबकारी मुख्य आरक्षक सुनीता गर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6