संदिग्ध भूमिका में पकड़ी ट्रैक्टर को तर्री डीपो लेकर पहुंची वन विभाग की टीम, कुछ देर बाद छोड़ दिया गया, Video
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा:- समीपस्थ ग्राम कोलियारी (लखना) में अवैख रेत उत्खनन कार्य तेजी से चल रहा है। कोलियारी गांव में नदी किनारे तथा नर्सरी से रेत माफिया पौधों को नुकसान पहुंचाकर रेत का अवैध परिवहन करते है। वहीं शुक्रवार को तड़के सुबह वन विभाग की टीम ग्राम के नर्सरी में अचानक पहुंचकर छापामार कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार कोलियारी (लखना) गांव के नदी किनारे वन विभाग द्वारा नर्सरी लगाई गई है, जिसे रेत माफिया द्वारा पेड़-पौधों को नुकसान कर अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते है। वहीं शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम नर्सरी में अचानक पहुंच गई। मौके पर चार ट्रैक्टर ट्राली संदिग्ध खड़ी हुई पाई गई, जिसे वन विभाग की टीम अपने अभिरक्षा में लेकर तर्री (नवापारा) पहुंची। यहां जांच उपरांत चारों गाड़ियों को छोड़ दिया गया। बता दें कि सभी ट्रैक्टर खाली था, लेकिन विभाग इसे पकड़ कर क्यों लाई यह विचारणीय बात है।
ट्रैक्टरों को संदिग्ध मानकर तस्दीक के लिए डिपो लाई गई थी
इस संबंध में तर्री (नवापारा) डिपो प्रभारी रोहित साहू ने बताया कि कोलियारी से ट्रैक्टरों को संदिग्ध मानकर तस्दीक के लिए डिपो लाई गई थी, लेकिन किसी प्रकार से गड़बड़ी या दोषी नहीं पाया गया है। इसलिए सभी ट्रैक्टरों को छोड़ दिया गया है। रोहित ने बताया कि संबंधित ट्रैक्टरों द्वारा वन विभाग के जगह पर खुदाई नहीं कर रहा था, हो सकता है नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते होंगे। यह हमारे विभाग का मामला नहीं है, खनिज विभाग का है।
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में विभागों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। यदि कोलियारी (लखना) गांवों में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदारी अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार से कार्रवाई क्यों नहीं किया जाता है। वहीं पंचायत की भी कहीं न कहीं संदिग्ध की भूमिका में आते हैं।
अवैध उत्खनन से राजस्व की हो रही क्षति
वही इस संबंध में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन ने बताया कि गांव से लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यह सब खनिज, फॉरेस्ट और पंचायत की मिलीभगत से हो रहा है। अवैध उत्खनन से राजस्व की क्षति हो रही है। साथ ही पेड़ों का भी लगातार दोहन हो रहा है। वहीं माफिया के विरुद्ध किसी भी प्रकार के कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
शहर में बढ़ रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार, नियमों की उड़ रही धज्जियां, बिचौलिए हो रहे मालामाल