नवापारा ब्रेकिंग: ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की मौत, एक घायल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि उसका नाती घायल हुआ है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। घटना रायपुर जिले के नवापारा थाना अंतर्गत चंपारण चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा थाना अंतर्गत चंपारण चौकी क्षेत्र के ग्राम भोथीडीह पुलिया के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि टीला निवासी श्रीमती दुकलहीन बाई टंडन (54 वर्ष) अपने नाती रूपेश टंडन के साथ टीला से कोटरा भांठा जाने निकले थे। वे सुबह करीब 11.15 बजे ग्राम भोथीडीह पुलिया के पास पहुंचे थे कि सामने आ रही ट्रैक्टर क्रमांक CG04 MD 3816 बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में दुकलहीन बाई टंडन की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल रूपेश को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6