पैदल चल रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, युवक की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धान से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना बलरामपुर जिले के जमुआटाड़ गांव का है।
जानकारी के अनुसार बुधूडिह की ओर से आ रहा धान से भरा ट्रैक्टर जमुआटाड़ पंचायत भवन के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल चल रहे सोट चेरवा (22) को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर सड़क किनारे खेत में जा घुसा। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीण और राहगीर तुरंत घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और उसमें क्षमता से अधिक धान लदा हुआ था, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है और ग्रामीणों ने भारी वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अलग-अलग सड़क हादसों में तीन छात्र समेत 4 लोगों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रक की चपेट में आए मृतक











