राजिम में सड़क की धूल से परेशान व्यापारियों का चक्काजाम, तहसीलदार के आश्वासन पर खुला मार्ग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से नाराज राजिम के व्यापारियों ने बुधवार को राजिम–फिंगेश्वर मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़कों पर उड़ती धूल से व्यापारियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आक्रोशित होकर व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।
व्यापारियों ने बताया कि सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य अधूरा होने के कारण पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार बना रहता है। दुकानों में धूल भर जाने से व्यापार प्रभावित हो रहा है, वहीं राहगीरों को भी सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। इस समस्या से प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला, धरातल पर कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया।

चक्काजाम के कारण राजिम–फिंगेश्वर मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे यात्रियों एवं राहगीरों को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। सूचना मिलने पर राजिम तहसीलदार मयंक अग्रवाल मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से चर्चा की।
तहसीलदार ने तत्काल पानी टैंकर एवं फायर ब्रिगेड के माध्यम से सड़क की सफाई कराने तथा धूल नियंत्रण के लिए नियमित पानी छिड़काव का आश्वासन दिया। इसके साथ ही समस्या के स्थायी समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग से समन्वय कर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया, जिसके बाद व्यापारियों ने चक्काजाम समाप्त किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











