बाइक समेत कुएं में गिरा युवक : मौत, दूसरे दिन निकाला गया शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक बाइक सवार युवक कुएं में जा गिरा। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घटना बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक दुलेश्वर ध्रुव (35 वर्ष) कोरबा जिले में शासकीय पद में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भरूवाडीह गांव आया था। इस दौरान अपनी बाइक के साथ वह कुएं में जा गिरा। सही समय पर मदद नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। एक दिन बाद ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीमेंट संयंत्र (रायपुर) के फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से कुएं के पानी को खाली कराया। इसके बाद कांटा तार की मदद से डेड बॉडी और बाइक को निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।