अभनपुर-कुरूद मार्ग में दर्दनाक हादसा: स्कार्पियो ने 7 युवकों को मारी टक्कर, तीन की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टहलने निकले 7 युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो मालिक समेत 4 लोग घायल भी हुए हैं। मृतक और घायल एक ही गांव के रहने वाले हैं। घटना बिरेझर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम दरबा के रहने वाले भावेश साहू (21), गोलू यादव (24), बिलेश्वर सपहा (20) के अलावा डिगू यादव, पुष्कर निर्मलकर, नरेन्द्र यादव खाना खाकर टहलने निकले थे। इस दौरान तेज रफ्तार बेकाबू स्कार्पियो ने युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 2 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अभनपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। 4 घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने आरोपी स्कार्पियों चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
स्कॉर्पियो चालक फरार
पुलिस ने बताया कि घटना में भावेश साहू, गोलू यादव, बिलेश्वर सपहा की मौत हो गई है। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। स्कॉर्पियो मालिक अंदर ही फंसा हुआ था, उसे हल्की चोट आई है। फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, जीएसटी कर्मी की मौत, तीन कर्मचारी घायल