ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से टकराया ट्रेलर, दो सगे भाइयों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- हाईवे-130 पर ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार ट्रेलर सामने जा रहे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ट्रेलर के केबिन के परखच्चे उड़ गए। जिसमें दबकर ड्राइवर-हेल्पर की मौत हो गई। दोनों के शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं। घटना कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार तड़के 5 बजे कटघोरा-बिलासपुर के बीच पाली थाना क्षेत्र के डूमरकछार के पास बिलासपुर जा रहा ट्रेलर ओवरटेक करते समय सामने जा रहे ट्रक के पीछे टकरा गया। ट्रक के ट्राला से टकराने के बाद ट्रेलर का केबिन के परखच्चे उड़ गए। क्षतिग्रस्त केबिन के अंदर बुरी तरह फंस जाने से ट्रेलर के ड्राइवर और हेल्पर दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद ट्रेलर के केबिन को गैस कटर से कटवाते हुए क्रेन की मदद से लोहे की बॉडी को हटवाया गया। जिसके बाद मृतकों के शव को बाहर निकाला जा सका। मृतक ड्राइवर व हेल्पर की शिनाख्त अमीर खान (25) व समीर खान (23) के रूप में हुई जो बिहार के गढ़वा जिले के तिकुलड़िहा निवासी सगे भाई थे। प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को बताया कि हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर के ओवरटेक करके आगे निकलने के प्रयास के दौरान दुर्घटना हुई। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e