ट्रेलर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, महिला और बच्चा घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और उसका बच्चा घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के ग्राम डभरा निवासी संजू सिदार (30 वर्ष) अपनी रिश्तेदार मंजू सिदार (28) और 5 साल के बच्चे के साथ मिट्ठूमुड़ा आए थे। बुधवार सुबह करीब 8 बजे तीनों बाइक से कोसमनारा की ओर जा रहे थे। रास्ते में कोसमनारा चौक के पास एक ट्रेलर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में संजू सिदार को गंभीर चोटें आईं, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मंजू सिदार और बच्चा घायल हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद आरोपी चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd