एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान : राजिम विधायक रोहित साहू सहित जनप्रतिनिधियों ने लगाये फलदार पौधे
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिला पंचायत गरियाबंद अंर्तगत ग्राम पंचायत डोंगरीगाव के आश्रित ग्राम केशोडार में कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें विधायक रोहित साहू के मुख्य आतिथ्य मे पौधा रोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य संपूर्ण समाज को प्रकृति से पुनः जोड़ने के लिए है। गरियाबंद जिले में भी प्रत्येक आम नागरिक इस अभियान के तहत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इसके लिए 22 अगस्त को एक दिवसीय आयोजन पूरे जिले में किया गया है। इस दौरान प्रत्येक ग्रामवासी अपने आस पास किसी उचित स्थान पर एक पौधे को लगाकर अपना दायित्व किया।
एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाएं
विधायक साहू ने कहा कि अपने घर, दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, तालाब के किनारे जहां भी संभव हो एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाएं और वृक्ष बनने तक उसकी सुरक्षा का संकल्प जरूर करें। अभियान के तहत पूरे देश में लाखों की तादाद में वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में पर्यावरण को हो रहे नुकसान को कम किया जा सके। यदि हम अपने माँ के नाम से पेड़ लगाएंगे तो उसमें हमारी भावना भी जुडी होगी,जिससे पेड़ की अच्छी देख-भाल होगी। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर हर प्राणी को जीने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है जो पेड़ से मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वयं पेड़ लगाएं एवं समाज के लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करे
इस दौरान सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद चन्द्र शेखर साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद लालिमा ठाकुर, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद प्रवीण यादव, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद मिलेश्वरी साहू, वरिष्ठ नागरिक अनिल चंद्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu