ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, दो की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,देखिए लाइव वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):-  तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में मारे गए युवकों में से एक टेंट व्यवसायी है, जबकि दूसरा मजदूर है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल का है।

जानकारी के अनुसार मदले निवासी पारकदास मानिकपुरी टेंट व्यवसायी है, जोकि दुर्गूकोंदल क्षेत्र में करता था। सुबह व्यवसाय के सिलसिले में बाइक से दुर्गूकोंदल आया हुआ था। वहीं दूसरा युवक मनोज टेकाम ग्राम गुमड़ीडीह निवासी है, जो साप्ताहिक बाजार दुर्गूकोंदल में मजदूरी करने आया था।

सड़क हादसे में दो लोगों मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। गुस्साए लोगों ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे दुर्गूकोंदल-भानुप्रतापपुर मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया और दोनों से वाहनों का आवागमन बंद हो गया। लोगों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं। तहसीलदार प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

कान में मोबाईल दबाकर गाड़ी नहीं चलाएं

अधिकांशत लोगों की आदत होती है फोन आने पर चलती गाड़ी में कान में मोबाइल दबाकर बातें करते हुए रोड पर चलते हैं अक्सर यह दुर्घटना का कारण बन जाता है । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाइक चालक फोन पर बाते करते हुए गाड़ी चला रहा है अचानक साइड से एक ट्रक उसे ठोकर मार कर निकल जाता है। यह वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं चल पाया है लेकिन सतर्कता के लिए यह वीडियो डाला जा रहा है।

गाड़ी चलाते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें की मोबाइल फोन का उपयोग न करें फोन किसी की जिंदगी से ज्यादा अहमियत नहीं रख सकता।

देखिए वीडियो:-

 

सड़क हादसे की अन्य खबर भी पढ़े:-

धमतरी ब्रेकिंग: ट्रक-कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर, मां और बेटे की मौत, बेटी की हालत गंभीर

Related Articles

Back to top button